beauty tips for face ब्यूटी टिप्स
Beauty Tips In Hindi
आजकल अव्यवस्थित दिनचर्या, खान-पान व प्रदुषण के कारण चेहरे की त्वचा काली पड़ना व एलर्जी होना आम बात है परंतु इसे ठीक करना अत्यंत सरल व साधारण है । वीडियो देखने के बाद आपको कोई भी सौंदर्य प्रसाधन इस्तेमाल नहीं करने पड़ेगा । बाजार के हानिकारक केमिकल के प्रोडक्ट आज से ही छोड़कर हमारे बताये साधारण beauty tips को अपनाकर चेहरे को सुंदर व चमकदार बनाये ।
Today i will show you how to use a natural cleanser, scrubber, natural toner & moisturizer. Beauty tips – How to get clear, spotless, glowing skin by using ice cubes.
सबसे पहले आपको अपने चेहरे के पुराने cell को हटाने तथा धूल-मिट्टी को हटाने के लिए चेहरे को साफ करना पड़ेगा ।
Natural Cleanser and Scrubber For clear and spotless Skin
बनाने की विधि :-
1 चम्मच शहद लेना है ।
1 चम्मच निम्बू का रस लेना है ।
इन दोनों को अच्छे से मिलकर जहाँ आप चाहे वहां लगाकर ठीक से Scrub करें ।
यह दुनिया का सबसे अच्छे Cleanser व Scrubber है या यूँ कहे की सबसे अच्छा beauty tips है । नीचे की विडियो में इसके प्रयोग की पूरी विधि ठीक से समझ लेना जरुरी है :-
लगाने के २०-25 मिनट बाद इसको साफ पानी से धो लेना है । यदि और बेहतर परिणाम चाहिए हो तो इसको रात को सोते समय लगाये व प्रात: सुबह उठकर साफ पानी से चेहरा धो ले । आश्चर्यजनक लाभ आपको दिखाई देगा ।
Natural Toner and Moisturizer Beauty Tips In Hindi
Cleanser के तुरंत बाद आपको उसी त्वचा पर गाय या भैंस का कच्चा दूध लेकर धीरे-धीरे लगा लेना है । कच्चा दूध दुनिया का सबसे अच्छा नेचुरल मॉइस्चराइजर है । आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि हेमा मालिनी भी कच्चे दूध का ही प्रयोग त्वचा को स्वस्थ व सुंदर रखने के लिए करती है । कच्चे दूध को प्रयोग करने की पूरी विधि जानने के लिए नीचे दी विडियो अवश्य देखे www.vedicpress.com
तो दोस्तों यदि आप इस प्रकार घरेलू उपायों से त्वचा का ख्याल रखते हो तो निश्चित रूप से आपकी त्वचा स्वस्थ, सुंदर व गोरी हो जाएगी ।
यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो vedicpress की notification जरुर allow करें तथा इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें ताकि अन्यों का भी लाभ हो जाये । प्रतिदिन वेबसाइट पर नए अनूठे लाभकारी article पढने अवश्य आते रहे ।
वैदिक धर्मी